सुनील ग्रोवर एक फिल्म अभिनेता और कॉमेडियान है। यह ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ में मशहूर होने के बाद स्टर के कार्यक्रम में मेड इन इंडिया पर कार्य किया पर असफल हुए उसके बाद पुन:लौटे। सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाण के शहर डबवाली के रहने वाले हैं और डबवाली कॉमन रूप से हरियाण और पंजाब के अंदर आता है। सुनील का पंजाबी हिन्दू फैमिली में हुआ है। छोटे पर्दे के लोकप्रिय शो कपिल शर्मा के शो का हाल इन दिनों किसी से छुपा नहीं है। सुनील ग्रोवर कई दिनों से कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन मिली खबरों के अनुसार उनकी वापसी हो चुकी हैं। वो भी रिंकू भाभी के रोल में। कपिल शर्मा के साथ सुनील ने कुछ वक्त से इस शो से दूरी बनाए रखी है। बता दें कि हाल ही में उन्होंने करण जौहर के साथ बिग जी एंटरटेनमेंट अवार्ड शो होस्ट किया। इसके साथ ही वह हाल ही में एक नेशनल ज्यूलरी अवॉर्ड शो आयोजित भी किया गया, जिसमें रिंकू भाभी के अवतार में नजर आये। जहां सुनील ने रिंकू भाभी के लुक में एंट्री की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
जूही बब्बर ने किया खुलासा, वह अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
Daily Horoscope