मुंबई। रियलिटी शो ‘दिल है हिन्दुस्तानी 2’ के साथ टेलीविजन क्षेत्र में वापसी कर रहीं सुनिधि चौहान का कहना है कि इस तरह के शो की लोकप्रियता और सफलता प्रतियोगियों की प्रतिभा पर निर्भर करती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रियलिटी शो ‘मेरी आवाज सुनो’ की विजेता बनीं सुनिधि ‘इंडियन आइडल 5’, ‘इंडियन आइडल 6’, ‘द वॉयस’ और ‘द रिमिक्स’ जैसे टीवी शो का हिस्सा रही हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब कोई नई अवधारणा या शो शुरू होता है तो इसे लेकर उत्साह होता है और समय के साथ थोड़ा कम हो जाता है। म्यूजिक रियलिटी शो में कोई अंतर नहीं है।’’
उन्होंने कहा,‘‘यह सब अच्छी प्रतिभा या औसत प्रतिभा पर निर्भर करता है। नई प्रतिभा को खोजने का विचार अपना आकर्षण नहीं खोया है।’’
(आईएएनएस)
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
Daily Horoscope