• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'कुमकुम भाग्य' की 'मोनिशा' का लुक तय करने में काम आता है सृष्टि का फैशन डिजाइनिंग का अनुभव

Srishtis experience in fashion designing helps in deciding the look of Monisha of Kumkum Bhagya - Television News in Hindi

मुंबई । शो 'कुमकुम भाग्य' में 'मोनिशा' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सृष्टि जैन फैशन प्रेमी हैं। वह शो में अपने किरदार के कपड़े खुद ही चुनती हैं। वह अपने इस टैलेंट का न केवल अपने किरदार के लिए इस्तेमाल करती हैं, बल्कि यह उनकी पर्सनल लाइफ में भी साफ नजर आता है।
सृष्टि ने मुंबई से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है। इसके बावजूद उनकी किस्मत उन्हें अभिनय की दुनिया में ले आई। मगर अपने करियर में इस बदलाव के बावजूद सृष्टि ने फैशन के प्रति अपने जुनून को कम नहीं होने दिया।

सृष्टि के लिए फैशन सिर्फ कपड़ों के बारे में नहीं है, यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां वह वास्तव में अपनी रचनात्मकता से जुड़ाव महसूस करती हैं जो उन्हें स्क्रीन के अलावा पर्सनल लाइफ में भी बेहतर फील कराता है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सृष्टि ने कहा, ''शो में 'मोनिशा' के किरदार को अपनाना मेरे लिए एक बहुत ही खास अनुभव रहा। इस भूमिका को मैंने पूरे दिल से स्‍क्रीन पर उतारा है। मुझे खुशी है कि मैं अपने अभिनय करियर में अपने फैशन डिजाइनिंग के हुनर का भी इस्तेमाल कर रही हूं।''

उन्होंने कहा, "मोनिशा के लिए आउटफिट और एक्सेसरीज चुनना अपने आप में एक खास अनुभव है, जिसे मैं बेहद एंजॉय करती हूं। मेरे लिए अपने जुनून को अपने अभिनय करियर के साथ मिलाना, एक शानदार एहसास है। इसके लिए मैं अपनी टीम के साथ बात करती हूं और हम मिलकर सब कुछ तय करते हैं।"

बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत एकता कपूर द्वारा निर्मित 'कुमकुम भाग्य' जी टीवी पर प्रसारित होता है।

सृष्टि ने 2013 की फिल्म 'वॉर छोड़ ना यार' में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया। उन्होंने 2016 में 'सुहानी सी एक लड़की' से कृष्ण माथुर के रूप में अपने टीवी करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह 'मेरी दुर्गा', 'मैं मायके चली जाउंगी', 'एक थी रानी एक था रावण', 'लाल इश्क', 'हमारी वाली गुड न्यूज', 'बड़े अच्छे लगते हैं 3' और 'चांद जलने लगा' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Srishtis experience in fashion designing helps in deciding the look of Monisha of Kumkum Bhagya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kumkum bhagya, srishti jain, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved