नई दिल्ली। फिल्मकार उमंग कुमार का कहना है कि कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे एक मजबूत इंसान और योद्धा हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रियेलिटी टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ के तीसरे सीजन में सोनाली फिल्मकार उमंग के साथ सह-निर्णायक के रूप में नजर आई थीं।
कैंसर की बीमारी के कारण सोनाली को ‘जी-टीवी’ पर प्रसारित होने वाले शो को बीच में छोडक़र जाना पड़ा था। वह इस बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं। उनके स्थान पर अभिनेत्री हुमा कुरैशी को विवेक ऑबराय के साथ निर्णायक की भूमिका सौंपी गई है।
सोनाली के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए उमंग ने आईएएनएस से कहा, ‘‘मैं उन्हें बहुत याद करता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि वह एक योद्धा हैं। वह वापस जरूर आएंगी। मुझे लगता है कि इस शो के फिनाले से पहले लौटेंगी। जल्द ही ठीक हों सोनाली।’’
उमंग ने कहा कि टीवी रियेलिटी शो में सोनाली की उपस्थिति उसके वातावरण को और भी अच्छा बना देती थी। वे दोनों सेट पर कई मुद्दों के बारे में चर्चा करते थे।
(आईएएनएस)
यो यो हनी सिंह : फेमस की रिलीज डेट पर निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, मैं दर्शकों को इंतजार नहीं करवा सकता
मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत
शेमारू उमंग के शो मैं दिल तुम धड़कन में देखिए देवीश आहूजा की एंट्री
Daily Horoscope