मुंबई। अभिनेत्री और टेलीविजन पर्सनालिटि सिमी गरेवाल ने गुरुवार को अपने 'सबसे प्यारे दोस्त' और 'प्लेमेट' ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर उनके लिए भावुक संदेश लिखा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिमी ने ट्विटर पर संदेश साझा करते हुए लिखा "कोई भी आखिरी अलविदा नहीं होता है।"
उन्होंने लिखा, "हैशटैगऋषिकपूर मेरा चिंटू डार्लिंग चला गया. मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरा सहकलाकार, मेरा प्लेमेट। एक ऐसा इंसान जो मुझे तब तक हंसाता था, जब तक मैं रो न दूं। अब सिर्फ आंसू हैं . कोई आखिरी अलविदा नहीं होता है। कोई अंतिम संस्कार नहीं। कोई सांत्वना गले नहीं उतरती। शून्य। खालीपन। दु: ख।"
सिमी और ऋषि ने 'मेरा नाम जोकर', 'कभी कभी', 'कर्ज' और 'बीबी ओ बीबी' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
ऋषि कपूर के निधन की खबर की पुष्टि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से की थी। (आईएएनएस)
'सुपरस्टार सिंगर 2' के कंटेस्टेंट में आशा पारेख को दिखाई दी धर्मेद्र की छवि
रुबीना दिलैक को माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना थोड़ा मुश्किल लगता है
'भाभी जी घर पर हैं' तिवारी जी, बोले- वेब सीरीज से परोसी जा रही अश्लीलता
Daily Horoscope