मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस-12’ के फिनाले के पहले टीवी अभिनेत्री व ‘बिग बॉस’ की पूर्व विजेता श्वेता तिवारी ने दर्शकों से अभिनेता करणवीर बोहरा को प्यार देने और जिताने की अपील की है, जो फिलहाल ‘बिग बॉस-12’ के घर में एक प्रतिभागी के रूप में हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक अच्छे दोस्त की तरह उन्होंने वोटर्स से करणवीर को समर्थन देने का आग्रह किया है।
टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी के’ की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘केवी (करणवीर)! वह हमेशा मुझसे कहता था कि ‘मम्मी’ जिंदगी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको अपने आप को और ज्यादा खुश शख्स के रूप में देखने के लिए एक नया मौका मिलता है और उसने ‘बिग बॉस’ के घर में यह साबित कर दिखाया है। केवी मेरे बच्चे जब से मैं तुमसे मिली हूं और खासकर जबसे तुम ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर गए हो, तुमने मुझे बहुत गर्व महसूस कराया है।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘कृपया हर कोई इस बेहतरीन शख्स को अपना प्यार और समर्थन दे और उसे विजेता के रूप में लौटने का मौका दे।’’
(आईएएनएस)
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
Daily Horoscope