• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

श्वेता तिवारी ने साझा किया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का अनुभव

Shweta Tiwari shared her personal and professional life experience - Television News in Hindi

मुंबई। अपने काम और लाइफस्टाइल को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहने वाली टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री श्वेता तिवारी फिलहाल 'मैं हूं अपराजिता' में नजर आ रही हैं, जिसमें वह तीन बेटियों की मां का किरदार निभा रही हैं। इसी बीच श्वेता ने अपनी 'पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ' को लेकर अपना अनुभव साझा किया है।
अभिनेत्री का एक 6 साल का लड़का रेयांश और एक 22 साल की लड़की पलक है। वहीं अगर प्रोफेशनल लाइफ में देखें तो अभिनेत्री एक सफल कलाकार हैं, जो हमेशा ही शूटिंग और अपने काम में व्यस्त रहती हैं। इस बीच अक्सर ही अभिनेत्री अपने बच्चे को अपने साथ अपने शूटिंग स्थल पर साथ लेकर जाती हैं जिससे कि वह बेटे के साथ वक्त बिता सके।
अभिनेत्री ने साझा किया है, "मैं वर्तमान में ज्यादातर 'मैं हूं अपराजिता' की शूटिंग में व्यस्त रहती हूं, इसलिए मैंने ऐसा किया है कि सेट पर रेयांश के लिए जगह हो, जिससे स्कूल के बाद वह मेरे पास आ सके । अभी वह स्कूल जाता है और फिर शाम को मेरे सेट पर लौटता है, जहां हम समय बिताते हैं और एक साथ घर वापस आते हैं। मैं अपने शूट और रेयांश के प्रति अपनी जिम्मेदारी दोनों को मैनेज करने की पूरी कोशिश करती हूं।"
आगे अभिनेत्री ने कहा, "जब मेरी बेटी पलक का जन्म हुआ था तो मैं पूरा वक्त शूटिंग में व्यस्त रहती थी तो उसकी देखभाल करने के लिए मेरी मां थी, फिर जब मेरा बेटा रेयांश मेरी जिंदगी में आया तो मैंने काम से 3 साल का ब्रेक लिया, जिससे मैं बच्चों के साथ रह सकूं। हालांकि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में से किसी एक को चुनना इतना भी मुश्किल नहीं है, परंतु यह सबकी अपनी अपनी सोच है।"
काम की बात करें तो अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने मनोरंजन जगत में अपनी जगह 'कसौटी जिंदगी की' सीरियल में प्ररेणा का किरदार निभा कर बनाई थी।
इस किरदार को निभाने के बाद श्वेता को दर्शकों का बहुत प्यार मिला और आज भी लोगों के दिलों में यह किरदार जीवित है। इसके बाद श्वेता ने कई सारे सीरियल, रियालिटी शो जैसे 'बिग बॉस', 'खतरों के खिलाड़ी', 'हम तुम' में भी काम किया।
वर्तमान में अभिनेत्री 'मैं हूं अपराजिता' में नजर आ रही हैं, जो जी टीवी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Shweta Tiwari shared her personal and professional life experience
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: shweta tiwari, reyansh and palak, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved