मुंबई । अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इन दिनों गणपति विसर्जन के उत्सव के बीच शांत झीलों और हरे-भरे खेतों की शांत सुंदरता का आनंद ले रही हैं। उन्होंने साेशल मीडिया पर इस सफर की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपनी इस रोमांचक यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए शुभांगी ने सड़क किनारे ढाबे के अपने अनुभव भी शेयर किए।
वर्तमान में सिटकॉम 'भाभीजी घर पर हैं' में 'अंगूरी' की भूमिका निभाने वाली शुभांगी ने इंस्टाग्राम पर अपनी यात्रा का एक एलबम शेयर किया।
बता दें कि शुभांगी अत्रे के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं।
पहली तस्वीर में सड़क किनारे झील में गणपति विसर्जन दिखाया गया है।
इसमें शुभांगी की एक सोलो तस्वीर भी है। इस फोटो में वह सड़क के बीचों-बीच खड़ी हुई नजर आ रही हैं, जिसके दोनों और हरे भरे खेत हैं। इस तस्वीर में उन्हें गुलाबी शर्ट और सफेद शॉर्ट्स में देखा जा सकता है।
हम इसमें सड़क किनारे ढाबे की एक तस्वीर भी देख सकते हैं।
उनके करियर की बात करें तो शुभांगी ने 2007 में 'कसौटी जिंदगी की' में पलछिन की भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। यह स्टार प्लस के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टेलीविजन शो में से एक है। इसमें श्वेता तिवारी, सेजेन खान, हितेन तेजवानी, रोनित रॉय और उर्वशी ढोलकिया ने अभिनय किया है।
इसके बाद उन्हें 'कस्तूरी' में मुख्य भूमिका में देखा गया। उसके बाद, उन्होंने 'हवन' में एक नकारात्मक किरदार निभाया।
2013 में शुभांगी ने सिटकॉम 'चिड़िया घर' में शिल्पा शिंदे की जगह ली।
वह अब वर्तमान में एडिट II प्रोडक्शंस के बैनर तले बिनैफर कोहली द्वारा निर्मित शो 'भाभीजी घर पर हैं' में अभिनय कर रही हैंं। शो में आसिफ शेख, रोहिताश्व गौर और विदिशा श्रीवास्तव मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह शो एंड टीवी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'
'बिग बॉस 18': गुणरतन ने सलमान को हंसाया, विवियन और चाहत में हुई लड़ाई
जानिए क्या है 'डंकी' के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात
Daily Horoscope