टेलीविजन की दुनिया में बिग बॉस एंटरटेंमेंट
का सबसे बड़ा रियलटी शो बन कर उभरा हैं। इस शो के अब तक 10 सीजन टीवी पर टेलीकास्ट
हो चुके है। कल यानि रविवार को 11वें सीजन का फाइनल है। ऐसे में बिग बॉस के सभी
कंटेस्टेंट के लिए घर में आज आखिरी रात है। ठीक 15 हफ्ते
पहले घर में 16 कंटेस्टेंट ने एंट्री ली थी लेकिन अब घर
में केवल चार लोग ही बचे हैं। ऐसे में यह घर सभी कंटेस्टेंट के लिए इन तीन महीनों
में ऐसी जगह बन चुका हैं जहां पर लोगों ने बहुत कुछ हासिल किया। लेकिन इस आखिरी
रात को यादगार बनाने के लिए बिग बॉस कुछ ऐसा करेंगे जिससे सभी की आंखों में आसूं आ
जाएंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन': कंटेस्टेंट जय विजय सचान की मिमिक्री एक्टिंग की फैन हुईं अर्चना पूरन सिंह
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
Daily Horoscope