• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शील वर्मा ने बताया, कैसी होती थी गर्मी की छुट्टियां, रोमांचक अनुभव किए शेयर

Sheel Verma told how summer vacations were, shared exciting experiences - Television News in Hindi

मुंबई। गर्मी की छुट्टियों का समय हर किसी के लिए खास होता है। अभिनेता शील वर्मा, इन दिनों टीवी शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ में जयवीर की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी बचपन की यादों को ताजा करते हुए स्कूल के समर वेकेशन और छुट्टियों के खत्म होने के बाद स्कूल में वापसी के रोमांच को साझा किया।
शील ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, “मुझे आज भी याद है कि गर्मियों की छुट्टियों में हम दोस्त क्रिकेट खेलते थे। सूरज डूबने तक खेल चलता और मम्मी को कई बार बुलाना पड़ता था, तब जाकर मैं धूल-मिट्टी में सना, घर लौटता था।”

उन्होंने बताया कि वह अपने कजिन भाइयों के साथ मोहल्ले की गलियों में खेलते थे, पेड़ों पर चढ़ते और नए-नए खेल बनाते थे। लेकिन, छुट्टियों में स्कूल का होमवर्क वह आखिरी दिनों में ही पूरा करते थे।

गर्मी की छुट्टियां सिर्फ मस्ती का समय नहीं, बल्कि नए स्कूल सत्र की तैयारी का भी मौका होता था।

शील ने बताया, “जून आते ही एक अलग उत्साह होता था। मैं पापा के साथ नया टिफिन, स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें, रेनकोट और बारिश के जूते खरीदने जाता था।”

उन्होंने आगे बताया कि छुट्टियां खत्म होने का थोड़ा दुख होता था, लेकिन स्कूल दोबारा शुरू होने की खुशी अलग थी। “लंबे समय बाद दोस्तों से मिलना, नया स्टेशनरी दिखाना, बारिश में दोस्तों के साथ स्कूल जाना, ये पल खुशी देते थे। आज भी इन यादों को सोचकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। अगर मैं उन दिनों को फिर से जी सकूं, तो मैं पूरे दिल से जीना चाहूंगा।”

शील की ये यादें हर उस व्यक्ति को अपने बचपन की याद दिलाती हैं, जो स्कूल की छुट्टियों और दोस्तों के साथ बिताए पलों को आज भी संजोए हुए हैं। शील वर्मा का शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ शेमारू उमंग पर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे प्रसारित होता है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sheel Verma told how summer vacations were, shared exciting experiences
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mumbai, actor sheel verma, tv show badi haveli ki choti thakurain, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved