छोटे परदे के सुप्रसिद्ध शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में आये दिन कोई न कोई फिल्म अपना प्रमोशन करने के लिए पहुंचती है और दर्शकों में अपनी एक छाप छोड जाती है। इस कार्यक्रम में प्रमोशन का फायदा फिल्म को भी मिलता है। हाल ही में 24 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘रंगून’ के सितारे अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए इस शो में हाजिर हुए, जहां उन्होंने न सिर्फ मस्ती की बल्कि अपनी अदाओं से दर्शकों को गुदगुदाया और अपील की कि हमारी फिल्म रंगून को देखने के लिए जरूर आएं। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
Daily Horoscope