मुंबई। अभिनेत्री सायंतनी घोष आगामी टीवी शो ‘कर्ण संगिनी’ में कर्ण की मां कुंती का किरदार निभाएंगी। वर्ष 2013 में आए ‘महाभारत’ में सत्यवती की भूमिका निभाने के बाद निर्माताओं ने उन्हें ‘कर्णसंगिनी’ में शामिल किया है। यह महाभारत की पृष्ठभूमि पर आधारित है और कर्ण एवं उनकी पत्नी उरुवी की अनकही कहानी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सायंतनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने यह भूमिका को इसलिए हां कहा, क्योंकि कुंती के किरदार की बहुत सारे रूप हैं, जो मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण हैं। मैंने पिछले ‘महाभारत’ में सत्यवती का किरदार निभाया था और मैं अकेली हूं, जिसे कास्ट से बरकरार रखा गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन यह एक काल्पनिक कहानी है, जो उरुवी की कहानी को उजागर करेगी - एक बहिष्कृत रानी, जिन्होंने अर्जुन के बजाए कर्ण को चुना। शो अलग है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।’’
‘कर्णसंगिनी’ जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा।
(आईएएनएस)
माही विज कोविड पॉजिटिव, कहा- बच्चों से दूर रहना 'दिल तोड़ने वाला'
करुणा पांडे सहित पुष्पा इम्पॉसिबल के कलाकार पहुंचे इंदौर
वागले की दुनिया की वंदना तेज कमर दर्द के बावजूद क्या कैटरिंग का बड़ा ऑर्डर पूरा कर पाएगी?
Daily Horoscope