मुंबई। छोटे पर्दे का फेमस शो भाभी जी घर पर हैं में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन की आपको याद होगी ही ना,हम आपको इन से जुड़ी एक अच्छी खबर आपको बताने जा रहे है,, अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री सौम्या टंडन अब इस शो के अलावा एक ओर शो में देखी जाएंगी। अभिनेत्री सौम्या टंडन की जल्द ही एक नए शो में एंट्री होने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुरे 3
साल बाद सौम्या एक बार फिर होस्ट के रूप में नजर आएंगी। जी हाँ... सूत्रों की माने तो सौम्या कलर्स चैनल के शो एंटरटेनमेंट की रात में बतौर होस्ट नजर आएगी। खबरो के मुताबिक, सौम्या 21
मार्च से इस शो के लिए शूट भी शुरू कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस शो में सौम्या का लुक उनके पहले नजर आए ऑनस्क्रीन लुक से बिलकुल हटकर होगा।
स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'
'बिग बॉस 18': गुणरतन ने सलमान को हंसाया, विवियन और चाहत में हुई लड़ाई
जानिए क्या है 'डंकी' के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात
Daily Horoscope