मुंबई। पटियाला बेब्स
अभिनेत्री संध्या शुंगलू टीवी शो इंडियावाली मां की टीम में शामिल हो गई
हैं। अभिनेत्री के हिसाब से उनकी नए साल की शुरुआत अच्छे ढंग से हुई।
धारावाहिक में वह एक प्रमुख महिला लक्ष्मी के किरदार में नजर अएंगी, जो
काकू की अभिनेत्री (अभिनेत्री सुचेता त्रिवेदी) की सहायता का आधार बनेगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने
कहा, "मेरा नया साल एक बेहतर नोट पर शुरू हुआ। मैं इस तरह के एक शानदार शो
का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं। शो में सभी तत्व हैं। जबकि यह
मनोरंजक है, यह हमें महत्वपूर्ण जीवन के सबक भी सिखाता है। यह शो लोगों के
साथ जोड़ता है। मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे इस तरह के महत्वपूर्ण और
सकारात्मक किरदार निभाने का मौका मिला।"
इंडियावाली मां सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होती है। (आईएएनएस)
पुराने गानों के रीक्रिएशन के खिलाफ नहीं : अनु मलिक
पार्थ समथान ने उनकी चॉकलेट बॉय इमेज को तोड़ने के लिए एकता कपूर को दिया धन्यवाद
बाल अभिनेत्री अदिति जलतारे ने अहिल्याबाई जैसे हाव-भाव पर काम किया
Daily Horoscope