मुंबई। बॉलीवुड में कम ही ऐसे लोग हैं जिन्हें सलमान के जैसे अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना आता है। अभी पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सलमान कुछ ज्यादा ही सक्रिय हैं और अपने फैन्स को अपनी निजी जिंदगी और फिटनेस रूटीन की झलकियां दिखाते रहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
फिलहाल सलमान का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, उसमें वह ‘इंडियन आइडल’ फेम थूपेन सेरिंग संग 1970 में आई फिल्म ‘प्रेम पुजारी’ के गाने ‘फूलों के रंग से’ को गाते दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में सलमान थूपेन के बगल में बैठे नजर आ रहे हैं। थूपेन इसमें कह रहे हैं : ‘‘मिले न मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है। जिंदगी जख्मों से भरी है, वक्त को मरहम बनाना सीख लो। हारना तो है एक दिन मौत से, फिलहाल जिंदगी को जीना सीख लो।’’
थूपेन द्वारा कहे गए इस पंक्ति को सुनने के बाद ‘दबंग’ स्टार ने उनकी सराहना करते हुए कहा : ‘‘अरे वाह!’’
इसके बाद ये दोनों किशोर कुमार के मशहूर गीत को गाना शुरू कर देते हैं, यह दिग्गज दिवंगत अभिनेता देव आनंद पर फिल्माए गए कुछ यादगार गीतों में से एक है।
'माहिरा को 'बिग बॉस' में स्वतंत्र रूप से खेलने की जरूरत'
'बिग बॉस' प्रतियोगी सिद्धार्थ शुक्ला टाइफाइड से पीड़ित
स्प्लिट्सविला की पूर्व प्रतिभागी का पीछा कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार
Daily Horoscope