मुंबई। रियलिटी टेलीविजन अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज ने बताया कि अभिनेता सलमान खान ने उन्हें अस्वस्थ जीवन शैली छोडऩे के लिए कहा और वापस उन्हें फिट होने के लिए प्रेरित किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान के मुताबिक, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के विजेता और ‘बिग बॉस’ में हिस्सा लेने के बाद डीजे बने सिद्धार्थ के खानपान में जंक फूड और शराब इत्यादि अधिक शामिल हो गए थे।
सिद्धार्थ ने कहा, ‘‘मैं अनफिट था और अनियमित जीवन शैली जी रहा था। मैं अपने शरीर के पहले के आकार को याद करता, लेकिन इसे वापस पाने के मामले में सुस्त था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आखिरकार वास्तविकता का पता सलमान भाई से चला और मैं आसानी से कह सकता हूं कि उनकेशब्दों ने मुझे अपने अंदर से वसा निकालने की प्रेरणा मिली। यह नई जिंदगी जैसा है।’’
पिया वलेचा : पर्दे पर सिर्फ बोल्ड होने का कोई मतलब नहीं
हर किसी को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार : काजल पिसल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
Daily Horoscope