मुंबई। आगामी फूड शो त्योहार की थाली से अभिनेत्री साक्षी तंवर मेजबान के रूप में छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। शो के जरिए वह भारतीय व्यंजनों व संस्कृति को लेकर बेहद कम जानकारी वाले तथ्यों को सामने लाने के लिए उत्सुक हैं। पिछले साल फिल्म दंगल से बॉलीवुड में आगाज करने वाली साक्षी यहां इस शो की शूटिंग कर रही हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसका प्रसारण जल्द ही एपिक चैनल पर होगा। इस शो में देश क विभिन्नता का जश्न मनाते हुए भारतीय त्योहारों, संस्कृति और पंरपरा से जुड़े भोजन संबंधी दिलचस्प कहानियां बताई जाएंगी। यह 26 एपिसोड का होगा। साक्षी ने अपने बयान में कहा, एक अभिनेत्री के रूप में यह मुझे विभिन्न माध्यमों और विधाओं को सामने लाने के लिए उत्साहित करता है।
मुझे सजने-संवरने की याद आ रही है : किम कार्दशियन
नए पोस्ट में फुटबॉल का अभ्यास करते दिखीं सनी लियोनी
म्यूजिक वीडियो का ट्रेंड वापस आने से खुश हैं पूजा बनर्जी
Daily Horoscope