मुंबई । अभिनेता अर्जुन
बिजलानी का कहना है कि जब वह फैशन के विकल्पों पर जाते हैं, तो उन्हें
बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान की याद आती है।
अर्जुन ने आईएएनएस को बताया, "सैफ अली खान मेरे स्टाइल इंस्पिरेशन हैं। जिस
तरह से वह खुद को स्टाइल करते हैं, वह बहुत ही अद्भूत है। वह किसी भी कूल
लुक को सबसे कूल और शार्प लुक देते हैं। चाहे वह फंकी टी-शर्ट हो, या सफेद
कुर्ता- पायजामा।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता ने हाली ही में क्लीन शेव करवाया, उन्होंने अपने नए लुक को दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
उन्होंने
कहा, "मुझे ऐसे कपड़े पसंद हैं, जो आरामदायक और स्टाइलिश दोनों हों। जो भी
मैं पहनूं उससे आत्मविश्वास बढ़े और मैं खुद में अच्छा महसूस करूं। मेरे
लिए फैशनेबल होना अपने आत्मविश्वास को सबसे अच्छा महसूस कराना है। यदि आप
अपने बारे में अच्छा महसूस कर रहे हैं, तो आप किसी भी चीज में बहुत अच्छे
से लगे रहेंगे।" (आईएएनएस)
रोनित रॉय मन की शांति, आत्मा की आजादी की तलाश में
पिताजी के सुझाव काम करते हैं : सौरभ कौशिक
रुद्राक्ष जायसवाल ने की टीवी शो 'रुद्रकाल' से छोटे पर्दे पर वापसी
Daily Horoscope