मुंबई। अभिनेत्री निम्रत कौर ने 'द कपिल शर्मा शो' बताया कि कैसे उन्होंने अपनी नई फिल्म 'दसवीं' के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बातचीत के दौरान, जब कपिल शर्मा ने निम्रत से अपने वजन बढ़ाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पूछा, तो निम्रत ने जवाब दिया मेरे पास छह महीने का समय था, इसलिए मैंने आराम से वजन बढ़ाया लिया। इस दौरान मैंने अपने पसंद की हर की चीज खाई।
फिल्म में निम्रत अभिषेक बच्चन की पत्नी बिम्मो के किरदार में नजर आ रही हैं।
वहीं अर्चना पूरन सिंह ने भी उनसे वजन बढ़ने का कारण पूछा, जिस पर निम्रत ने बताया कि यह एक रचनात्मक निर्णय था। तुषार, जो फिल्म के निर्देशक हैं, चाहते थे कि मैं स्क्रीन पर अपने पिछले सभी पात्रों से अलग दिखूं। फिल्म के बाद वजन कम करना भी एक लंबी प्रक्रिया थी।
अभिषेक बच्चन ने तब खुलासा किया कि उनकी फिल्म 'बॉब बिस्वास' के बाद 'दसवीं' के लिए वजन कम करने के लिए उनके पास लगभग 6 सप्ताह थे।
'द कपिल शर्मा शो' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
'वो तो अलबेला' में अपने किरदार सायुरी की तरह है हिबा नवाब
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपने किरदार को काफी एन्जॉय कर रही प्रणाली राठौड़
Daily Horoscope