मुंबई। 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कलश एक विश्वास' जैसे टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री परख मदान जल्द ही छोटे पर्दे पर 'कुर्बान हुआ' से वापसी करने जा रही हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मैं एक ऐसी बीमारी से जूझ रही थी, जिसे मेडिकल भाषा में एफयूओ (फीवर ऑफ अननॉन ऑरिजन) कहा जाता है। दो साल तक मैंने कई टेस्ट और स्कैन कराए और कुछ भी सामने नहीं आ रहा था। इसलिए मैं अंधेरे में बिना किसी उम्मीद के और समाधान के जी रही थी।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री ने आगे कहा, "लेकिन अब मेरी हालत सुधर चुकी है। मेडिकल रिपोर्ट परिवार और दोस्तों की दुआओ और आशीर्वाद ने मदद की। अब मैं काम पर वापस आ गई हूं। मैं दो अच्छे शो किए हैं और मैं अपने आखिरी शो की तरह कुछ दमदार करना चाहती हूं।"
(आईएएनएस)
डॉली सोही की 'परिणीति' में वापसी, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जय सोनी
'शार्क टैंक इंडिया 3' में सबसे कम उम्र के शार्क बने रितेश अग्रवाल
Daily Horoscope