मुंबई। अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी ऐतिहासिक और रोमांटिक परियोजनाओं का हिस्सा बनने के बाद अब लंबे समय से छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहे टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नजर आएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पंखुड़ी ने ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ और ‘रजिया सुल्तान’ जैसे धारावाहिकों में दमदार भूमिकाएं निभाई हैं लेकिन पहली बार वही किसी पारिवारिक शो में नजर आएंगी।
अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘‘ये रिश्ता...’ टेलीविजन पर एक ब्रांड की तरह है। शो के प्रति समर्पित दर्शक वर्ग है। ऐसे समय में जब शोज पलक झपकते बंद हो रहे हैं, किसी शो का 10 साल से प्रसारित होते रहना बड़ी बात है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं विभिन्न विधाओं में अपना हाथ आजमाने को लकेर खुश हूं...एक ऐसा शो जिसका पहले से ही अच्छा-खासा दर्शक वर्ग है, इसमें काम करना जिम्मेदारी की बात है और मैं इसे जिम्मेदारी के तौर पर लेती हूं।’’
(आईएएनएस)
सुशांत के जन्मदिन पर एकता ने 'पवित्र रिश्ता' के मानव को याद किया
'स्प्लिट्सविला' के लिए शूटिंग करना घर लौटने जैसा है : सनी लियोनी
सैफ अली खान मेरे स्टाइल इंस्पिरेशन हैं : अर्जुन बिजलानी
Daily Horoscope