• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पलक परस्वानी ने साझा की अपनी लव स्टोरी, डायरी में लिखा था रोहन के बारे में

Palak Parswani shares her love story, writes about Rohan in her diary - Television News in Hindi

मुंबई । टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री पलक परस्वानी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर अपने मन की बात प्रशंसकों को बताई। अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपने बॉयफ्रेंड रोहन के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और बताया कि कैसे उनकी डायरी की ख्वाहिशें सच हुईं। पलक ने अपने कैप्शन में लिखा कि कई साल पहले वह हर रात अपनी डायरी में रोहन के बारे में लिखती थीं और भगवान से सच्चे प्यार की दुआ मांगती थीं। पलक ने बताया कि उन्हें कई बार लगा कि शायद कोई ऐसा इंसान नहीं है जो उनके प्यार को समझ सके। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और विश्वास रखा कि नियति कुछ खास प्लान कर रही है। फिर एक दिन, एक रेस्टोरेंट में उनकी मुलाकात रोहन से हुई। पास की टेबल पर बैठे रोहन से उनकी नजरें मिलीं, थोड़ी बात हुई, लेकिन इसके बाद दो महीने तक कोई संपर्क नहीं रहा। पलक को लगा कि शायद यह किस्मत का मजाक है।
लेकिन अचानक रोहन उनके इंस्टाग्राम पर नजर आए, और यहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। पलक ने लिखा कि इसके बाद मानो किस्मत ने कई संकेत दिए। दोनों की आध्यात्मिक सोच, घूमने का शौक और एक-दूसरे को प्रेरित करने की आदत इतनी मेल खाती थी कि यह रिश्ता जैसे ऊपर वाले ने बनाकर भेजा है।
तस्वीर में पलक सफेद गाउन और रोहन काले टक्सीडो में नजर आ रहे हैं, जहां रोहन उन्हें होटल की लॉबी में उठाकर ले जा रहे हैं। पलक ने बताया कि रोहन ने उन्हें हील्स पहनने में मदद की थी, जो उनकी जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों की झलक है।
पलक ने रोहन को अपना सुकून और हमेशा का साथी बताया। वह कहती हैं कि रोहन उनकी जरूरतों को समझते हैं और उनके परिवार को अपना मानते हैं।
पलक ने लिखा, "इंतजार लंबा था, लेकिन अगर रोहन जैसा प्यार है, तो हर पल की कीमत थी।" हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अभी शादी नहीं हुई है, लेकिन रोहन के साथ हर दिन किसी खूबसूरत सपने जैसा है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Palak Parswani shares her love story, writes about Rohan in her diary
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: palak parswani, palak parswani shares her love story, love story, television news in hindi, latest television news and gossip, television gossip in hindi, telly buzz
Khaskhabar.com Facebook Page:

टेलीविज़न

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved