मुंबई । टीवी में अपने काम से लोगों का दिल जीतने वाली लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने बताया कि वह नए साल पर टेनिस सीखना चाहती हैं, ताकि वह अपने बेटे के साथ खेल सकें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेत्री रूपाली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके बेटे को गोवा में अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने के दौरान टेबल टेनिस खेलते हुए देखा जा सकता है।
रूपाली ने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, मैं नए साल पर टेबल टेनिस सीखना चाहती हूं। मैं कभी भी पहले खेल में नहीं रही। मैंने अपने स्कूल टाइम में भी कभी खेलों में भाग भी नहीं लिया। मैं इसे इसलिए सीखना चाहती हूं, ताकि मैं अपने बेटे के साथ इस खेल का आनंद ले सकूं।''
30 नवंबर को रूपाली पति अश्विन और अपने बेटे के साथ छुट्टियां मनाने के लिए गोवा रवाना हुईं थी।
अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फ्लाइट में बैठे तीनों की कई तस्वीरें शेयर कीं थी। उन्होंने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा था, 'फैमिली टाइम।'
रूपाली ने भी सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें शेयर की थी। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में शेयर की गई तस्वीरों में वह अपने पति और बेटे के साथ देखी जा सकती हैं। इसके साथ उन्होंने कई और तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की।
आखिरी तस्वीर में अभिनेत्री चश्मा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। सौतेली बेटी ईशा वर्मा के साथ चल रहे कानूनी विवाद के बीच, रूपाली ने हाल ही में एक नोट फिर से शेयर किया था। जिसमें अभिनेत्री ने लिखा था ,"आपको किसी को कुछ साबित नहीं करना है।"
--आईएएनएस
टीना दत्ता ने बताया, कैसे अनुशासित जीवनशैली ने फिल्म 'पर्सनल ट्रेनर' में की मदद
'बिग बॉस 18' विजेता करण को पूर्व विजेता शिल्पा शिंदे ने दी बधाई, बोलीं- 'रिकॉर्ड तोड़ दिया'
इंडियन आइडल 15 में, बादशाह ने स्नेहा और चैतन्य के डुएट परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कहा, “इन दोनों की उम्र मिलाकर भी मेरे से कम है"
Daily Horoscope