मुंबई। अभिनेता निर्भय वाधवा ‘कर्मफल दाता शनि’ नामक शो में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए उत्सुक हैं। उनसे पहले, बाल कलाकार कृष चौहान शो में हनुमान का किरदार निभा चुके हैं लेकिन अब निर्भय को शो में हनुमान के व्यस्क रूप का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। अभिनेता ने शो के उस भाग की शुटिंग भी शरू कर दी है जिसमें भगवान शनि और हुनमान के बीच लड़ाई होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
निर्भन ने एक बायान में कहा, ‘कर्मफल दाता शनि’ एक सफल शो है और मैं इसे निरंतर देखता रहा हूं। मैं इस शो से जुड़ कर खुश हूं। मैं हनुमान का बहुत बड़ा भक्त हूं और इस शो में हनुमान का किरदार निभाने के लिए उत्सुक हूं। यह शो कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहा है।
--आईएएनएस
वजन ज्यादा होने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ : नंदिनी शर्मा
वजन ज्यादा होने की वजह से कई प्रॉजेक्ट्स से धोना पड़ा हाथ : नंदिनी शर्मा
'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न
Daily Horoscope