मुंबई। दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने पति, दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर द्वारा उन्हें अनोखे तरीके से दिए गए प्यार को लेकर एक नया खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके साथ रिलेशनशिप में आने से पहले वह ऋषि को अन्य लड़कियों को इंप्रेस करने में मदद करती थीं। वह कहती हैं, "जब तक हमने डेट करना शुरू नहीं किया था, मैं ऋषि को हमेशा लड़कियों को प्रभावित करने में मदद करती थी। ऋषि मुझे बहुत क्यूट और प्यारा लगता था और हम एक-दूसरे को बॉब कहते थे।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ऋषि ने नीतू को टेलीग्राम भेजकर अपने इमोशंस जाहिर किए थे। उन्होंने आगे कहा, "वह पेरिस में था और मैं कश्मीर में शूटिंग कर रही थी। तभी अचानक मुझे ऋषि का एक टेलीग्राम मिला, जिसमें उन्होंने कहा कि वह मुझे याद करता है और मुझसे प्यार करता है।"
इंडियन आइडल 12 के एक एपिसोड की शूटिंग के दौरान नीतू उस समय पुरानी यादों में खो गईं थी, जब एपिसोड के दौरान शो के प्रतियोगी दानिश और नचिकेत ने ऋषि कपूर के हिट गाने 'बचना ऐ हसीनों' और नीतू-अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए गाने 'छूकर मेरे मन को' पर परफॉर्म किया। वह इस परफॉर्मेस से बहुत प्रभावित हुईं थीं।
सोनी एंटरटेनमेंट के इस टेलीविजन शो में उन्होंने कहा, "आज डेनिश के परफॉर्मेस में मैं ऋषि की झलक देख पाई, क्योंकि वह भी अपना काम पूरे दिल और आत्मा से करते थे। बल्कि आपका लुक भी काफी हद तक ऋषि से मिलता-जुलता था।" (आईएएनएस)
रुबीना दिलैक को माधुरी दीक्षित के सामने डांस करना थोड़ा मुश्किल लगता है
'भाभी जी घर पर हैं' तिवारी जी, बोले- वेब सीरीज से परोसी जा रही अश्लीलता
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अभिनेता मृणाल जैन सुपरहीरो की भूमिका निभाना चाहते हैं
Daily Horoscope