मुंबई। मशहूर रैपर और संगीतकार रफ्तार डांस पर आधारित रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ के सीजन सात में जज की भूमिका निभाने की तैयारी कर रहे हैं। रफ्तार ने कहा है कि उनके सपने अब और भी बड़े हो गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रफ्तार का असली नाम दिलिन नायर है। उन्होंने मंगलवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह शो के अन्य जज बॉस्को मार्टिस व करीना कपूर खान के पास बैठे नजर आ रहे हैं।
रफ्तार ने कहा, ‘‘बॉस्को मार्टिस सर और करीना कपूर मैम, अपने बगल में बैठने के लिए मुझे सहज महसूस कराने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे सपने अब और बड़े हो गए हैं। आपके अनुभवों और और इसके साथ मिलने वाली शिक्षा के लिए बेताब हूं।’’
रफ्तार पहले ‘डीआईडी डब्ल्स’ में भाग ले चुके हैं।
रफ्तार, ‘धूप चिक’, ‘गो पागल’, ‘तू मेरा भाई नहीं है’, ‘तो ढिसूम’, ‘स्वैग मेरा देसी’ और ‘हसीनों का दीवाना’ के रीमिक्स जैसे गानों के लिए मशहूर हैं।
‘डांस इंडिया डांस’ के इस नए सीजन का प्रसारण जुलाई में जी टीवी पर होगा।
(आईएएनएस)
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
जूही बब्बर ने किया खुलासा, वह अपने पिता की सबसे बड़ी फैन हैं
मैं पहली बार एक वेयरवोल्फ के किरदार को लेकर रोमांचित हूं : काम्या पंजाबी
Daily Horoscope