मुंबई। पूर्व वीजे मिनी माथुर और सायरस साहूकार एक स्कूल क्विज ‘डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग’ (डीएसएसएल) को एक साथ होस्ट करेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं क्विज की प्रमुख हूं और यह भारत के बच्चों की छिपी ज्ञान प्रतिभा को उबारती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘क्विजमास्टर की भूमिका उतनी आसान नहीं होती जितनी दिखती है.. उसे बच्चों को सहज बनाना होता है जिससे वे उस माहौल में बेफिक्र हो सकें और समय आने पर तथ्यों को याद रखें.. तथा खेल की ऊर्जा को कायम रख सकें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं डीएसएसएल में जाने के लिए उत्साहित हूं क्योंकि प्रत्येक राज्य की टीम को पहचानने की प्रक्रिया काफी विस्तृत है।’’
क्विज में 29 राज्यों तथा एक केंद्र शासित राज्य दिल्ली की टीमें ली जाएंगी।
सायरस ने कहा, ‘‘डीएसएसएल का पैमाना बहुत शानदार है। मैं ऐसे प्रतिभाशली लोगों से जुडऩे के लिए उत्साहित हूं।’’
डीएसएसएल का प्रसारण डिस्कवरी चैनल, डिस्कवरी एचडी वल्र्ड, डिस्कवरी साइंस और डिस्कवरी किड्स पर 28 अप्रैल को होगा।
मिनी और सायरस इसके अलावा ‘माइंड द मल्होत्राज’ नामक एक कॉमेडी शो से भी जुड़े हैं।
(आईएएनएस)
नए पोस्ट में फुटबॉल का अभ्यास करते दिखीं सनी लियोनी
म्यूजिक वीडियो का ट्रेंड वापस आने से खुश हैं पूजा बनर्जी
बाल यौन शोषण पर किए खुलासे का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया गया : एजाज
Daily Horoscope