पंद्रह सप्ताह के सफर बाद रिएलिटी शो बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले के नतीजे आ गए हैं और इस बार बिग बॉस विनर का खिताब मनवीर गुर्जर ने अपने नाम किया है। कॉमनर्स टीम की तरफ से घर में दाखिल हुए मनवीर को विजेता के रूप में एक ट्रॉफी और 40 लाख रुपए पुरस्कार राशि दी गई है। मनवीर ने ईनाम की राशि में से 50 फीसदी यानि 20 लाख रुपए सलमान खान की चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन बीइंग ह्यूमेन को दान कर दिया। शो की पॉप्यूलर सेलेब्रटी कंटेस्टेंट बानी जज फस्र्ट रनर अप रही हैं, जबकि एक्स ब्यूटी क्वीन लोपामुद्रा राउत सेकंड रनर अप रही हैं। बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड का आगाज होस्ट सलमान खान के डांस से हुआ। स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा को छोडकर इस दौरान सभी कंटेस्टेंट्स मौजूद रहे। साथ ही चारों फाइनालिस्ट्स के परिवार वाले भी शो के दौरान खास मेहमान बने। [@ पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी]
'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग शुरू, बिजनेस आइडियाज लेकर पहुंच रहे लोग
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
Daily Horoscope