मुंबई। टीवी होस्ट एवं अभिनेता मनीष पॉल का कहना है कि उनकी पत्नी संयुक्ता बचपन के दिनों से ही उनका सपोर्ट रही हैं। ‘इंडियन आइडल 10’ के ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड की शूटिंग के दौरान मनीष ने खुलासा किया था कि साल 2008 में मुंबई में शिफ्ट होने के बाद से ही उनकी पत्नी ने घर की जिम्मेदारी उठा ली थी ताकि मनीष एक्टिंग में अपना करियर बना सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनीष ने कहा, ‘‘संयुक्ता और मैं किंडरगार्टन से एक-दूसरे को जानते हैं। वह तभी से मेरा सपोर्ट रही हैं। मेरा होमवर्क करने से लेकर मेरा एसाइनमेंट पूरा करने तक वह हमेशा मेरे साथ रही।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने 2007 में शादी की थी, और 2008 मेरे लिए मुश्किल वर्ष था क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था। संयुक्ता ने मुझे अपने जुनून पूरा करने के लिए कहा और उसने काम करके घर चलाने में मेरा साथ दिया। वह मेरी हीरो हैं।’’
(आईएएनएस)
तेजस्वी प्रकाश की वजह से शादी में हो रही है देरी: करण कुंद्रा
बिंधु माधवी बनी 'बिग बॉस नॉन स्टॉप' जीतने वाली पहली महिला
रियलिटी शो के दौरान मौनी रॉय ने किया बड़ा खुलासा
Daily Horoscope