मुंबई। फिल्मकार सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री माधुरी बहुत अच्छी लगती हैं और जिस तरह से वह प्रस्तुति देती हैं उसके वह बड़े प्रशंसक हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एक बयान के मुताबिक, फिल्म निर्माता ने अपने क्रश का खुलासा उस वक्त किया, जब अभिनेत्री ‘डांस इंडिया डांस लिल मास्टर्स’ के सेट पर पहुंची। वह अपनी आगामी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ के प्रचार के लिए पहुंची।
रियलिटी शो की मेजबानी कर रहे आनंद ने कहा, ‘‘मैं माधुरी का बड़ा प्रशंसक हूं। मैंने जब बांद्रा टॉकीज में ‘दिल’ देखी तो मुझे उनके आर्कषण और अभिनय से प्यार हो गया और ‘तेजाब’ देखने के बाद मुझे आखिरकार अपना पसंदीदा कलाकार मिल गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उन्हें देखने के लिए कई-कई बार उनकी फिल्में देखीं। मैंने ‘कह दो के तुम हो मेरी’ की धुन बजाने के लिए पियानो सीखा, जो आज भी मेरा पसंदीदा गीत है।
एक निर्देशक के नाते मैं आज भी अपनी खुद की फिल्मों के संगीत से अच्छी तरह वाकिफ नहीं हूं, लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि इस गीत को मैं पियानो पर अच्छे से बजा सकता हूं।’’
माधुरी ने प्रशंसा के लिए निर्देशक का आभार व्यक्त किया।
जीटीवी पर शनिवार और रविवार को इस कड़ी का प्रसारण होगा।
(आईएएनएस)
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
'केबीसी 15' को यूपी के जसनील कुमार के रूप में मिला दूसरा करोड़पति
'पशमीना - धागे मोहब्बत के' में मां का किरदार निभाएंगी गौरी तेजवानी
Daily Horoscope