मुंबई । कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो 'लॉक अप' में अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने फिनाइल का सेवन करके आत्महत्या करने का प्रयास किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अंजलि ने खुलासा किया "जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब मैंने आत्महत्या का प्रयास किया था। मैं अपने भाई के साथ थी। वह मेरे लिए बहुत सुरक्षात्मक था। मैंने अपनी कक्षा बंक की और एक कैफे में जाकर हुक्का पिया। इस बात का मेरे भाई को यह कहीं से पता चला और उसने मुझे उस कैफे में सबके सामने थप्पड़ मारा। मैंने उनसे अपने पिता को न बताने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें बताया। मेरे पिताजी ने भी उस दिन मुझे मारा था।"
उन्होंने आगे कहा, "फिर मैं अपने कमरे में गई, दरवाजा बंद किया और फिनाइल पी लिया, एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा खोल दिया और मुझे अस्पताल ले गया। तब मेरे परिवार को अपनी गलती का एहसास हुआ।"
'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है।
--आईएएनएस
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
Daily Horoscope