मुंबई । रियलिटी शो 'लॉक अप' में अभिनेत्री मंदाना करीमी की साथी प्रतियोगी करणवीर बोहरा के साथ बहस छिड़ गई। अंजलि और जीशान ने करणवीर से कहा कि मंदाना ने उन्हें बताया कि जब करणवीर उन्हें स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए बुलाते थे, तब वह असहज महसूस करती थीं और उन्होंने कई बार उनके पास जाने से इनकार भी किया था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करणवीर का जब मंदाना से सामना होता है, तब वह कहती हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा है और इसके बाद बहस छिड़ जाती है।
करणवीर भी यह कहकर उनकी खिंचाई करते हैं, "मुझसे झूठ मत बोलो, क्योंकि जीशान मुझसे झूठ नहीं बोलेगा, क्योंकि वह रमजान का रोजा (उपवास) रख रहा है।"
मंदाना ने पहले कहा था कि उनका गर्भपात हो गया है और उन्होंने एक प्रसिद्ध निर्देशक के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की।
'लॉक अप' ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है।
--आईएएनएस
झीलों और हरे-भरे खेतों की शांत सुंदरता का आनंद ले रही हैं शुभांगी अत्रे
'भीमा' में नकारात्मक भूमिका के लिए दिया था ऑडिशन : स्मिता साबले
राहुल वैद्य व दिशा परमार ने बनाई बप्पा की पसंदीदा मिठाई
Daily Horoscope