मुंबई। अभिनेत्री करिश्मा तन्ना ने कहा कि असुरक्षा व प्रतिस्पर्धा से भरे फिल्म उद्योग में उन्होंने सीखा है कि कैसे हमेशा खुद को अच्छी सामग्री के साथ पर्दे पर पेश किया जाए। करिश्मा जल्द ही कल्पनाओं व रोमांच से भरपूर ‘कयामत की रात’ से एक बार छोटे पर्दे पर नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करिश्मा (34) ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से वर्ष 2000 में की थी और उन्हें छोटे पर्दे पर पूरे 18 साल हो गए हैं।
अपनी इस यात्रा को आश्चर्यजनक बताते हुए करिश्मा ने बताया, ‘‘इस यात्रा में मुझसे सबसे अच्छी चीज यह लगी कि मैंने अलग-अलग शो किए हैं और मुझे अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिला, जिनसे मैं वास्तव में प्यार करती हूं और यह मुझे चुनौती देते थे... मैं उद्योग में और अधिक विकसित हुई हूं।’’
करिश्मा ने कहा कि शोबिज उद्योग आपको सामग्रीपरक रहना सिखाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘आप कैसे संतुलन बनाए रखते हैं और आप कैसे सामग्रीपरक होने की कोशिश करते हैं, कैसे खुश और सकारात्मक रहते हैं, एक बड़ा सौदा है .... यह उद्योग आपको सिखाता है।’’
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या के घर गूंजी किलकारी, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
अब टेनिस सीखना चाहती हैं लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली
खेल खेल में : रहस्यों का रोमांचक खेल सोनी मैक्स पर प्रसारित
Daily Horoscope