लॉस एंजेलिस। टीवी पर्सनैलिटी काइली जेनर (Kylie Jenner) और रैपर ट्रेविस स्कॉट (Travis Scott ) के रिश्ते को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे थे, अफवाहें ये भी थीं कि दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया है, लेकिन काइली ने ट्रेविस के साथ एक तस्वीर को साझा कर इन अफवाहों को बेवजह करार दिया है। मिरर डॉट को डॉट यूके के मुताबिक, फैंस द्वारा यह सवाल उठाए जाने के बाद कि क्या दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं, 22 वर्षीय इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर अपने 14.6 करोड़ फॉलोअर्स के साथ एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर साझा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस तस्वीर में दिख रहा है कि काइली अपनी बेटी स्टॉर्मी और स्कॉट के साथ लॉस एंजेलिस के एक जू में मस्ती करते नजर आ रही हैं।
इसके साथ कई और ऐसी तस्वीरें शेयर की गईं जिन्हें स्टॉर्मी ने खुद अपने हाथों से बनाया है।
इसके कैप्शन में काइली ने लिखा, "हैप्पी वेडनेसडे।" (आईएएनएस)
कुणाल ने अपने नए शो 'मुस्कुराने की वजह तुम हो' को लेकर किया खुलासा
आमिर खान की बहन निकहत खान ने 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' की शुरूआत की
सीरियल 'अनुपमा' फेम सुधांशु पांडे ने सोशल मीडिया पर साझा की अपने पुराने दिनों की तस्वीर
Daily Horoscope