लॉस एंजेलिस। छह माह पूर्व बेटी स्टॉर्मी को जन्म दे चुकीं रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर ने बताया कि उनके ‘एब्स’ दोबारा बन गए हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, उन्होंने मंगलवार को अपने पतले पेट की वीडियो साझा करते हुए घोषणा की है कि उनके एब्स दोबारा बन गए हैं।
अपने स्नैपचेट एकाउंट ने 21 वर्षीया अभिनेत्री शीशे के सामने क्रॉप टॉप और लॉ कट स्वीटपैंट्स पहने खड़ी दिख रही हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘‘एब्स की वापसी।’’
(आईएएनएस)
‘मेरे साई’ से जुड़े अरमान ताहिल
पर्दे पर फिर एक साथ दिखाई देंगे जितेंद्र-जया प्रदा
क्लोई कर्दाशियां का ट्रिस्टन संग संबंध को नाम देने से इनकार
Daily Horoscope