मुंबई। टेलीविजन शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ की बाल कलाकार आकृति शर्मा और माइरा सिंह शो में सौतेली बहनों का किरदार निभा रहीं हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे दोनों काफी अच्छी गहरी हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आकृति पठानकोट के एक गांव की लडक़ी कुल्फी का किरदार निभा रही हैं, जबकि माइरा एक उच्चवर्गीय परिवार की बच्ची है जो सिकंदर (मोहित मलिक) और लवली (अंजली आनंद) की बेटी है।
शो को एक महीना पूरा हो चुका है और ये दोनों नन्हें कलाकार अब गहरे दोस्त बन चुके हैं।
आकृति ने एक बयान में कहा, ‘‘माइरा और मैं दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं, हम पहले एक-दूसरे से बात नहीं करते थे, लेकिन अब हम गहरे मित्र हैं। हम मुंबई में एक ही सोसाइटी में रहते हैं।’’
‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।
(आईएएनएस)
तेजस्वी प्रकाश की वजह से शादी में हो रही है देरी: करण कुंद्रा
बिंधु माधवी बनी 'बिग बॉस नॉन स्टॉप' जीतने वाली पहली महिला
रियलिटी शो के दौरान मौनी रॉय ने किया बड़ा खुलासा
Daily Horoscope