लॉस एंजेलिस। रियलिटी टीवी स्टार कॉर्टनी कार्दशियां को अब अपने निजी जीवन से संबंधित कोई भी जानकारी को सार्वजनिक तौर पर साझा करना पसंद नहीं है। फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, नए शो 'इन द रूम' पर आने के दौरान बातचीत के क्रम में कॉर्टनी ने स्वीकार किया कि उनके पूर्व साथी स्कॉट डीसिक को उन्हें अपने पारिवारिक शो पर लाना उनके रिश्ते के लिए महंगा साबित हुआ। कॉर्टनी और स्कॉट के तीन बच्चे हैं, मासोन (10), पेनेलॉप (सात), और रेइन (पांच)। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "सिर्फ एक वो चीज, जिसके बारे में मैं अब सच में साझा नहीं करती हूं वह है मेरा रिलेशनशिप। स्कॉट और मैं जो 10 साल तक एक साथ रहे, शो पर आने के दौरान ऐसा लगा कि हमारा पूरा रिश्ता शो पर सार्वजनिक था और मुझे लगता है कि यह हमारे ऊपर भारी पड़ा।" (आईएएनएस)
'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन': कंटेस्टेंट जय विजय सचान की मिमिक्री एक्टिंग की फैन हुईं अर्चना पूरन सिंह
नए टीवी शो 'संसार' के लिए साथ आए अरुणा ईरानी और आलोक नाथ
डांस रियलिटी शो करने की है इच्छा: प्रतीक सहजपाल
Daily Horoscope