लॉस एंजेलिस। रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां (Kim Kardashian) ने कुछ कार्ड और हाथ से लिखे नोट्स साझा किए जो उनके दिवंगत पिता रॉबर्ट संग उनके रिश्ते को बयां करता है। साल 2003 में कैंसर के चलते रॉबर्ट का निधन हुआ। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, पिता के जाने के बाद किम ने कभी भी इस पारिवारिक क्षति के बारे में उतनी बात नहीं की। रॉबर्ट सीनियर एक वकील थे और ये जो कार्ड और नोट हैं, उन्हें पिता-पुत्री ने एक-दूसरे को दिया था।
किम ने लिखा, "जब हम साथ में रहते थे तब मेरे पिता मुझे अकसर नोट लिखकर देते थे।"
उन्होंने अपने पिता के लिए एक संदेश में लिखा था, "मैं बस आपको यह जताना चाहती हूं कि आप मेरे लिए जो कुछ भी करते उसकी मैं कितनी सराहना करती हूं..मुझे आपके लिए काम करना पसंद है। हैप्पी फादर्स डे।"(आईएएनएस)
‘रोडीज‘ में गौतम और प्रिंस के बीच मतभेद बरकरार
'शार्क टैंक इंडिया 3' की शूटिंग शुरू, बिजनेस आइडियाज लेकर पहुंच रहे लोग
'सा रे गा मा पा' के सेट पर माधुरी दीक्षित ने बनाए 'उकादिचे मोदक', शेयर किया बनाने का तरीका
Daily Horoscope