बाली (इंडोनेशिया)। 'द कपिल शर्मा शो' स्टार कीकू शारदा (Kiku Sharda) को इंडोनेशियाई रुपिया में एक कप कैप्युचिनो और चाय के लिए 78,650 राशि का भारी-भरकम बिल चुकाना पड़ा, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई शिकायत नहीं की क्योंकि भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 400 रुपये है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो में बंपर, पलक और बच्चा यादव जैसे अपने विभिन्न अवतारों के लिए मशहूर कीकू ने ट्विटर पर इस बिल की एक कॉपी साझा की।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "1 कैप्युचिनो और 1 चाय के लिए मेरा 78,650 रुपये (इंडोनेशियाई) का बिल, लेकिन मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं बाली, इंडोनेशिया में हूं और उनकी करेंसी में यह राशि भारतीय मुद्रा में 400/-रुपये बैठती है।"
इस तस्वीर को अब तक 5.9 हजार लाइक्स मिल चुके हैं और इसे 286 बार रीट्वीट किया जा चुका है।
(आईएएनएस)
'बिग बॉस 15' स्टार जय भानुशाली 11 साल बाद फिक्शन में लौटे
माही विज कोविड पॉजिटिव, कहा- बच्चों से दूर रहना 'दिल तोड़ने वाला'
करुणा पांडे सहित पुष्पा इम्पॉसिबल के कलाकार पहुंचे इंदौर
Daily Horoscope