मुंबई। अभिनेता करण पटेल शो 'कसौटी जिंदगी की' के लिए शूटिंग के पहले दिन मिस्टर बजाज की भूमिका में फिट साबित हुए हैं। करण पटेल शो में मिस्टर बजाज का किरदार निभा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण ने कहा, "मिस्टर बजाज की शूटिंग के दौरान मैं ऋषभ बजाज की तरह अपना एक्ट कर रहा था। इसलिए मैंने क्रिएटिव वर्क पर ज्यादा ध्यान दिया, ताकि स्क्रीन पर देखने लायक रहूं, जिसकी दर्शक उम्मीद कर रहे हैं।"
शो में शामिल होना उनके लिए खास है, क्योंकि वह मूल 'कसौटी जिंदगी की' शो का हिस्सा रहे चुके हैं, जो 2001 से 2008 तक प्रसारित हुआ। मूल में, रोनित रॉय मिस्टर बजाज के रूप में लोकप्रिय हुए थे। (आईएएनएस)
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'कॉफी विद करण' में कियारा के साथ काम की योजनाओं का किया खुलासा
सौम्या टंडन, दिवंगत दीपेश भान के परिवार का कर्ज चुकाने में कर रही हैं मदद
'झलक दिखला जा 10' को होस्ट करना घर वापसी जैसा
Daily Horoscope