मुंबई। करिश्मा तन्ना डिजिटल शो ‘स्टूपिड क्यूपिड’ की मेजबानी करती नजर
आएंगी। अभिनेत्री का कहना है कि यह शो बेहद दिलचस्प और मजेदार है। बयान के
मुताबिक, करिश्मा शो में मैचमेकर की भूमिका में नजर आएंगी, जिसमें लोग
ब्लाइंड डेट पर जाएंगे और करिश्मा इसमें उन्हें सलाह देंगी। फैबफॉर्म की
वेब श्रृंखला जल्द ही ‘द कॉमिक वाला’ के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारित की
जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करिश्मा ने कहा, ‘यह शो मजेदार और युवाओं पर आधारित है। यह
बेहद मजेदार है और इसका प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर होगा।’ टीवी शो
और वेब श्रृंखला में काम में फर्क के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,
‘टीवी शोज में आप कई चीजें नहीं कर सकते, जैसे कि आप इसमें वैसी सामग्री
पेश नहीं कर सकते जैसी वेब श्रृंखला और चैनल्स पर पेश कर सकते हैं।’
'कुंडली भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या के घर गूंजी किलकारी, जुड़वां बच्चों को दिया जन्म
अब टेनिस सीखना चाहती हैं लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री रूपाली गांगुली
खेल खेल में : रहस्यों का रोमांचक खेल सोनी मैक्स पर प्रसारित
Daily Horoscope