मुंबई। ऋषि कपूर और जयाप्रदा अभिनीत साल 1979 में रिलीज हुई फिल्म 'सरगम' का गाना 'डफली वाले डफली बजा' फिल्मकार करण जौहर का सबसे पसंदीदा गाना है। करण ने कहा, "'सरगम' फिल्म से 'डफली वाले..' गाना वास्तव में मेरा सबसे पसंदीदा गाना है। मुझे याद है, बचपन में जब भी मेरे पिता मुझे इस गाने पर नाचने के लिए कहते थे, मैं इस पर नाचा करता था, लेकिन चिंटू जी (ऋषि कपूर) की जगह मैं जयाप्रदाजी के स्टेप्स को कॉपी किया करता था।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
करण ने 'द कपिल शर्मा शो' में इस बात का खुलासा किया, जहां वह फिल्मकार रोहित शेट्टी संग अपनी सह-निर्मित फिल्म 'सूर्यवंशी' का प्रचार करने के लिए पहुंचे हुए थे।
यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। (आईएएनएस)
मुझे 'गुम है किसी के प्यार में' में मेरी भूमिका के लिए याद किया जाएगा : मिताली नाग
असम की रहने वाली सेलेस्टी ने 'उड़ती का नाम रज्जो' से सफलता हासिल की
लोग मेरी तारीफ करते हैं कि मैं रानी मुखर्जी जैसी लगती हूं : रचना मिस्त्री
Daily Horoscope