शाहरुख खान के साथ दो वर्ष पूर्व दिलवाले में नजर आई अभिनेत्री काजोल इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्म में धनुष के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म के जरिए वे तमिल फिल्मों में 20 साल बाद वापसी की है। फिलहाल हिन्दी फिल्मों से दूर काजोल अब छोटे परदे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने जा रही हैं। प्राप्त समाचारों के अनुसार उन्होंने रियलिटी शो नच बलिये के सीजन-8 में बतौर जज अपना टीवी डेब्यू करने जा रही हैं। एक तरफ जहां काजोल इसमें जज के तौर पर नजर आएंगी वहीं दूसरी ओर करण सिंह ग्रोवर नच बलिए के इस सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे। [@ Breaking News : अब घर बैठे पाए Free JIO sim होम डिलीवरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करे]
'गुम है किसी के प्यार में' शो के 800 एपिसोड पूरे, टीम ने मनाया जश्न
महिला नायिकाओं को आज प्रगतिशील दिखाया जाता है : मिताली नाग
मेरा किरदार जब वी मेट में करीना कपूर के किरदार जैसा है : दीपिका अग्रवाल
Daily Horoscope