मुंबई। अभिनेत्री ज्योति गौबा टेलीविजन धारावाहिक ‘करणसंगिनी’ में अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश के किरदार उरुवी की मां क्वीन शुभ्रा की भूमिका में दिखेंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्योति ने कहा, ‘‘मैंने इस भूमिका के लिए ‘हां’ कहा, क्योंकि शुरुआत में वह एक देखभाल करने वाली मां की भूमिका में दिखेंगी और बाद में हम उसके मलिकाना पक्ष को देखेंगे, जो दिलचस्प है।’’
इसस पहले वह ‘सीआईडी’, ‘एक हसीना थी’ और ‘कवच...काली शक्तियों से’ में नजर आ चुकी हैं।
(आईएएनएस)
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक ने अब खुली जुबान, बताया क्यों छोड़ा शो
'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 13 में चैलेंजर बनकर आएंगी हिना खान
इंदौर में गणेशोत्सव मनाएंगे 'भाबीजी घर पर हैं' फेम शुभांगी आत्रे, रोहिताश्व गौड़
Daily Horoscope