मुंबई। अभिनेता जितेन लालवानी एक बार फिर शो ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में शनिदेव के किरदार में नजर आएंगे। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में वीरानी का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता ने शोबिज के अपने लंबे करियर में कई किरदार निभाए हैं। एक बार फिर से शनिदेव का किरदार निभाने को लेकर जितेन काफी उत्साहित हैं। हालांकि उन्होंने वादा किया है कि वह किरदार के विभिन्न रंगों को दिखाने का प्रयास करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अभिनेता ने बयान दिया, ‘‘शनिदेव एक ऐसा किरदार है, जिसने मेरे अंदर हमेशा एक कौतूहल उत्पन्न किया है। हालांकि मैंने पहले भी यह किरदार निभाया है लेकिन इसे फिर से निभाने में मुझे कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि इस किरदार के कई और रंग और स्टाइल हैं, जो कि अपने आप में एक नई खोज है।’’
अभिनेता ने कहा, ‘‘करीब तीन साल के वक्त के बाद दोबारा इस किरदार को निभाना किसी चुनौती से कम नहीं है।’’
‘परमावतार श्री कृष्ण’ एंड टीवी पर प्रसारित होगा।
(आईएएनएस)
स्टेज ऐप पर दिखेगी राजस्थानी वेब सीरीज 'हुंकार'
'बिग बॉस 18': गुणरतन ने सलमान को हंसाया, विवियन और चाहत में हुई लड़ाई
जानिए क्या है 'डंकी' के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात
Daily Horoscope