लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री जेसिका अल्बा जल्द ही छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। वह ‘बैड बॉयज’ के स्पिनऑफ में नजर आएंगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वेबसाइट ‘वैराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, अल्बा इस शो की कार्यकारी निर्माता भी हैं।
शो में वह गैब्रिएल यूनियन के साथ दिखाई देंगी।
इस शो में यूनियन सिड बर्नेट के रूप में नजर आएंगी। इस किरदार को उन्होंने ‘बैड बॉयज-2’ में निभाया था। आगामी शो का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
शो में अल्बा बर्नेट की साथी नैन्सी मैकेना की भूमिका निभाएंगी।
टीवी शो 'आनंदीबा और एमिली' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार
अभिनेत्री जयश्री ने पति, उनकी पूर्व प्रेमिका के साथ काम को लेकर खुलकर बात की
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को मिला नया 'नट्टू काका'
Daily Horoscope