लॉस एंजेलिस । टीवी होस्ट जेम्स कॉर्डन का कहना है कि उन्होंने मांस से परहेज करने का फैसला किया है। वेबसाइट ‘फीमेलफस्र्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, रेडियो टाइम्स मैग्जीन के साथ साक्षात्कार में ‘लेट लेट शो’ के मेजबान ने जानवरों का मांस खाना छोडऩे की वजह बताई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, ‘‘क्रिसमस के मौके पर मैंने हाथियों के साथ दुव्र्यवहार के बारे में एक कहानी पढ़ी थी और महसूस किया कि मैं बेकन सैंडविच खाने के दौरान पशु कल्याण को लेकर चिंतित था। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने इस संकल्प पर कायम रह सकता हूं। मैं निश्चित रूप से कोशिश करूंगा।’’
जेम्स (39) पूरी तरह से शाकाहार को अपनोन की योजना बना रहे हैं।
(आईएएनएस)
डॉली सोही की 'परिणीति' में वापसी, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकते हैं ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम जय सोनी
'शार्क टैंक इंडिया 3' में सबसे कम उम्र के शार्क बने रितेश अग्रवाल
Daily Horoscope