मुंबई। 'गणेश चतुर्थी' के जल्द आने के साथ, हर कोई जश्न के मूड में लग रहा है और 'डांस दीवाने' के आने वाले विशेष एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस बार जज माधुरी दीक्षित के साथ शो में बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां- जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम शामिल होंगी। यामी और जैकलीन की शो में काफी धमाकेदार एंट्री होने वाली है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शो में जब पीयूष गुरभेले से यामी ने सवाल किया कि आपको क्या लगता है कि मैं या जैकलीन कौन ज्यादा प्यारा है? तो पीयूष ने मजेदार अंदाज में कहा कि यामी मैम की आंखें बहुत प्यारी हैं और जैकलीन मैम की मुस्कान बहुत सुंदर है।
यामी और जैकलीन दोनों ही 'गेंदा फूल' में डांसिंग क्वीन माधुरी और बाकी जजों के साथ थिरकती नजर आएंगी।
'डांस दीवाने' कलर्स पर हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होता है।
(आईएएनएस)
कौन बनेगा करोड़पति 16 के सेट पर नाना पाटेकर को आई माधुरी दीक्षित की याद
यो यो हनी सिंह : फेमस की रिलीज डेट पर निर्देशक मोजेज सिंह कहते हैं, मैं दर्शकों को इंतजार नहीं करवा सकता
मां बनने के बाद घर पहुंचीं श्रद्धा आर्या, हुआ शानदार स्वागत
Daily Horoscope