तिरुवनंतपुरम। प्राण कुमार शर्मा के लोकप्रिय भारतीय कॉमिक कार्टून किरदार चाचा चौधरी को अब एनिमेटिड सीरीज में मनोरंजन करते देखा जाएगा। टूंज मीडिया ने यह घोषणा की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टूंज मीडिया ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.जयकुमार ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि भारत का टिनटिन किरदार बेहद लोकप्रिय है, जो बच्चों के साथ-साथ व्यस्कों को भी बेहद पसंद है।
जयकुमार न कहा, ‘‘प्राण की 1960 के दशक की सबसे अधिक बिकने वाली कॉमिक और टूंज मीडिया एक एनिमेटिड सीरीज के जरिए नए स्तर पर पहुंचने के लिए तैयार हैं।’’
अंग्रेजी भाषा में बनने वाली इस सीरीज के 26 एपिसोड होंगे और इसका समय 22 मिनट का होगा। इसे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित किया जाएगा।
टूंज मीडिया के साथ साझेदारी करते हुए जामोजा ब्रांड्स इस सीरीज के लाइसेंस और अन्य चीजों की जिम्मेदारी संभालेगी।
(आईएएनएस)
हर किसी को अपनी इच्छानुसार जीवन जीने का अधिकार : काजल पिसल
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अब नहीं दिखेंगे शैलेश लोढ़ा
प्यार एक दोतरफा सड़क है जिसके अपने घुमाव और मोड़ हैं-नकुल मेहता
Daily Horoscope