नई दिल्ली। मशहूर निर्देशक केदार शिंदे और एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सीजन 3 के अपकमिंग एपिसोड में फिल्म 'आगा बाई अर्रेचा' में अपने यादगार कोलैबोरेशन को याद करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्लॉकबस्टर मराठी फिल्म 'बाइपन भारी देवा' की स्टार कास्ट, जिसमें वंदना गुप्ते, सुकन्या कुलकर्णी, शिल्पा नवलकर, सुचित्रा बांदेकर, दीपा परब और निर्देशक केदार शिंदे शामिल हैं, डांस रियलिटी शो के 'बचपन स्पेशल' का हिस्सा बनेंगे।
तमाम परफॉर्मेंस और खुलकर बातचीत के बीच, केदार और सोनाली अपनी मराठी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'आगा बाई अर्रेचा' के बारे में बात करेंगे।
2004 में रिलीज हुई यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'व्हाट वीमेन वांट' पर बेस्ड थी। फिल्म की कहानी मुंबई जैसे महानगर में रहने वाले एक आम आदमी के जीवन और समस्याओं पर आधारित है।
फिल्म में संजय नार्वेकर ने श्रीरंग गणपत देशमुख उर्फ रंगा की भूमिका निभाई, प्रियंका यादव ने सुमन श्रीरंग देशमुख, जो रंगा की पत्नी है। वहीं दिलीप प्रभावलकर ने रंगा के मूक पिता गणपत देशमुख की भूमिका निभाई।
सोनाली को आइटम ट्रैक 'छम छम करता है' में एक स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था।
उसी के बारे में बात करते हुए, केदार ने कहा, "हम शो के फैन हैं, मैं इंडियाज बेस्ट डांसर के हर एक एपिसोड को देखता हूं और यहां के कंटेस्टेंट्स अद्भुत हैं। यहां कुछ लोगों के साथ मेरा इमोशनल कनेक्शन है और मैं खास तौर से सोनाली बेंद्रे जी से जुड़ा हुआ हूं। मेरी पहली फिल्म 'आगा बाई अर्रेचा!' उसमें सोनाली जी 'छम छम करता' गाने का हिस्सा थीं, इसे फराह खान ने कोरियोग्राफ किया था।''
फिल्म निर्माता ने आगे बताया कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट शिवम है।
एनर्जी, डांस और ढेर सारी मस्ती से भरपूर, कंटेस्टेंट्स और कोरियोग्राफर अपने परफॉर्मेंस से बचपन की मनमोहक यादें ताजा करते दिखेंगे।
'बचपन स्पेशल' में नुसरत भरुचा भी आएंगी, जो अपनी फिल्म 'अकेली' का प्रमोशन करेंगी।
इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 सोनी पर प्रसारित होता है।(आईएएनएस)
'बिग बॉस 18': रजत दलाल और अविनाश मिश्रा में हाथापाई
दीपिका सिंह ने अपना "मंडे मोटिवेशन" वीडियो किया शेयर
इस दीपावली अपने खान-पान पर ध्यान देने की योजना बना रहे हैं अविनाश तिवारी
Daily Horoscope